Thursday, March 12, 2009

बेफिक्र भारत

दुनिया में आज जब सभी जगह आर्थिक मंदी को इतना जोर शोर से pracharit किया जा रहा है और भारत में इसे एक हौवा बनाने की कोशिश की जा रही है, तब भी आम आदमी इस मंदी से बेफिक्र नज़र आ रहा है! इस आर्थिक मंदी का मुख्य रूप से असर भारत में ये हुआ की जो आम आदमी कुछ नई चीज़ या कुछ नया सामान खरीदने वाला था , अब उसने अपनी खरीददारी को कुछ दिन के लिए रोक लिया है.....! ये बात नही की उसके पास पैसा नही है, उसके पास पैसा तो है पर उसने जब से इस "आर्थिक मंदी" के भूत का नाम सुना है तब से उसे कहीं खर्च करने के बजाय इकठा करने में ही समझदारी दिखाई दे रही है ! अब जब तक मीडिया इस आर्थिक मंदी का भूत आम आदमी के मन से नही निकालेगा तब तक खर्च करने से यूँ ही डरता रहेगा ! "जय हो"

No comments: